LIVE TVअपराधदेशराजनीतिव्यापारस्वास्थ्य

राजस्थान में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें और बार, भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, जानें वजह

राम मंदिर अयोध्या

जयपुर. अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को राजस्थान में सूखा दिवस घोषित कर दिया गया है. लिहाजा उस दिन राजस्थान में शराब की दुकानें और बार रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. वित्त एवं आबकारी विभाग राजस्थान ने 22 जनवरी को ड्राई डे रखने के आदेश जारी किए हैं.

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. अयोध्या से लेकर पूरे देश में लोग जश्न में डूबे हैं. जगह-जगह अलग तैयारियां की जा रही हैं. विभिन्न शहरों में कई आयोजन शुरू हो चुके हैं. अयोध्या को दुल्हन की सजाया संवारा जा रहा है. रेलवे से लेकर एयरलाइंस कंपनियां स्पेशल ट्रेनें और फ्लाइट्स का संचालन कर रही हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हेरिटेज नगर निगम इलाके में 22 जनवरी को मांस की दुकानें बंद रखवाने की तैयारियां की जा रही है. वहीं उस दिन मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर विशेष साफ सफाई किए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कई जगह 22 जनवरी को स्कूलों और कॉलेजों में होली-डे घोषित कर दिया गया है. राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा सरकारी कॉलेज में भी 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है.

रेलवे राजस्थान से अयोध्या के लिए चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेनें
उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के वाशिंदों को अयोध्या ले जाने के लिए आगामी 29 जनवरी से तीन ट्रेनों को शेड्यूल किया है. ये ट्रेनें जोधपुर, जैसलमेर और बीकाने से संचालित होंगी. रेलवे ने इन ट्रेनों को ‘आस्था ट्रेन’ का नाम दिया है. इनमें जोधपुर-अयोध्या-जोधपुर ट्रेन तीन ट्रिप करेगी. जबकि बीकानेर-अयोध्या-बीकानेर और जैसलमेर-अयोध्या-जैसलमेर ट्रेन दो-दो ट्रिप करेगी. रेलवे ने इनका शेड्यूल भी जारी कर दिया है.

Hemant Yadav

Related Articles

Back to top button