देशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षास्वास्थ्य

संभल में धूमधाम से मनी होली, शांति के साथ पढ़ी गई जुमे की नमाज

देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वैसे आज रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी है. लिहाजा यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है. दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. दिल्ली में 24 इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. वहीं अयोध्या में होली पर ड्रोन से निगरानी हो रही है तो वहीं कानपुर में संवेदनशील इलाकों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उधर कई मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है.

आज होली के दिन देशभर की नजर यूपी पर है. खासकर संभल पर, जहां पिछले साल 24 नवंबर को ‘विवादित मस्जिद’ में सर्वे को लेकर हिंसा भड़कने से लेकर होली पर CO अनुज चौधरी के बयान तक माहौल गरमाया हुआ है.

होली सिर्फ़ रंग खेलने का त्योहार ही नहीं है बल्कि यह तो आपस में मिलना-जुलना और भाईचारा बढ़ाने का भी मौका है. इस दिन लोग पुराने झगड़े भुलाकर गले मिलते हैं और एक नई शुरुआत करते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी लोगों से यही अपील कर रहा है कि लोग मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ खुशियों का यह त्योहार मनाएं.

Hemant Yadav

Related Articles

Back to top button