संभल में धूमधाम से मनाई जा रही होली, गली-गली घूम रहे CO अनुज चौधरी, कहा- सभी को मिलेगी सुरक्षा
संभल में होली और रमजान के जुमे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीओ अनुज चौधरी और डीएम राजेंद्र पेंसिया ने सुरक्षा का मुआयना किया. 46 साल बाद कार्तिकेय मंदिर में होली मनाई जा रही है. सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

संभल. 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे को देखते हुए संभल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संभल में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ मनाया जा रहा है. संभल के सीओ अनुज चौधरी सुबह से ही अपनी टीम के साथ गलियों में गश्त कर सुरक्षा का मुआयना कर रहे हैं.
न्यूज़18 से बातचीत में संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि टीम के साथ सभी इलाकों में जा रहे हैं. सभी जगह फोर्स लगी है और सभी को सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक होली का समय है तब तक सुरक्षा दी जाएगी. बता दें कि संभल सिटी की कमान अनुज चौधरी को दी गई है. अनुज चौधरी 52 जुमा और एक बार होली वाले बयान पर काफी सुर्खियों में भी रहे हैं.
कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद खेली जा रही होली
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सुर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद से ही संभल चर्चाओं में हैं. खासकर हिंसा के बाद से संभल में 68 धार्मिक स्थलों और 19 कूपों की तलाश भी हो रही है. इसी क्रम में जामा मस्जिद से 200 मीटर की दूरी पर स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में भी 46 साल बाद होली धूमधाम से मनाई जा रही है.
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि संभल में शांतिपूर्ण तरीके से होली और जुमे की नमाज के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. संवेदनशील इलाकों में पीएसी, आरपीएफ, के साथ ही पुलिस के जवान, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि माहौल शांतिपूर्ण है और लोग धूमधाम से होली मना रहे हैं.