ब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षास्वास्थ्य

सॉरी चेतना… 10 दिन तक 170 फीट गहरे बोरबेल में फंसी रही मासूम, निकाला तब तक थम गई सांसें

Chetna Borebell Rescue Operation: राजस्थान के कोटपुतली में बीते दिनों बोरबेल में गिरी चेतना को 10 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया. चेतना को कोटपूतली के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी की चेतना 23 दिसंबर को खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी. वह 700 फीट गहरे बोरवेल में 170 फीट पर फंस गई. जैसे-तैसे उसे 120 फीट पर लाया गया. चेतना को बोरवेल में गिरने के 10 दिन बाद निकाला गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि जो बोरवेल था. उससे धीरे-धीरे बिटिया को लेकर आए, वो पत्थरों में फंसी थी. पत्थरों को काटते गए, जहां से बच्ची फंसी थी, वहां से बोलवेल टिल्ट हुआ है. लोकेश मीणा ने कहा कि, बी प्लान में दिक्कतें आईं, बोरवेल टिल्ट था. जिसकी वजह से चट्टान काटनी पड़ी. यह पेचिदगी वाला ऑपरेशन था. इसमें दिक्कतें आती गईं. लास्ट तक सफलता मिलने में समय लगा. दूसरा बोरबेल बनाया था, बरसात हो गई थी जिससे वेल्डिंग करने में दिक्कत आई.

Hemant Yadav

Related Articles

Back to top button