
ब्यावर विधायक के सामने डॉक्टर द्वारा मरीज से गलत व्यवहार करने पर माहौल गरमा गया। विधायक डॉक्टर को एपीओ करने की मांग को लेकर अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में धरने पर बैठ गए। दरअसल विधायक पल्स पोलियो अभियान को लेकर ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचे थे।
यहां अभियान की शुरुआत करने के बाद विधायक रावत को उन्हीं के गांव के कुछ लोग मिले. जिनसे उनकी कुशलक्षेम पुछी। ग्रामीणों ने रावत को बताया कि दो दिन से परिवार के सदस्य यहां भर्ती है। रावत उन्हें देखने ट्रॉमा वार्ड चले गए, जहां उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ली।
मरीज पूनम सिंह ने विधायक रावत को बताया कि शनिवार शाम से दाखिल होने के बावजूद कोई डॉ. संभालने नहीं आया। इसको लेकर विधायक ने नाराजगी जताई और संबंधित डॉ. सी आर गहलोत को बुलाया। डॉ. सी आर गहलोत के सामने ही मरीज ने विधायक को शिकायत की, जिस पर डॉ. गहलोत ने मरीज को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी। जिससे मरीज और विधायक गुस्सा हो गए। विधायक रावत ने डॉक्टर से कहा कि तुम जब मेरे सामने ही मरीज से गलत तरीके से बात कर रहे हो, पीछे से तो क्या क्या करते होंगे। इसके बाद विधायक ट्रॉमा वार्ड मे ही धरने पर बैठ गए। डॉ. गहलोत अपने कक्ष मे चए गए। विधायक और वहां मौजूद उनके समर्थकों ने डॉक्टर को एपीओ करने की मांग की।
मामले को लेकर पीएमओ डॉ. सुरेन्द्र सिंह चौहान, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. अग्रवाल और एडीएम मोहनलाल खटनावलिया भी अस्पताल पहुंचे और समझाइश की। विधायक शंकर सिंह रावत का कहना है कि जब तक डॉक्टर को एपीओ नहीं किया जाएगा तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे।