राजस्थान में बीमारियों का अटैक… डेंगू-मलेरिया के बाद चिकनगुनिया और स्क्रब टायफस के बढ़े मामले

जयपुरः राजस्थान में इन दिनों बीमारियों की कहर से लोग परेशान हैं. आलम यह है कि दिन-प्रतिदिन लगातार अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सूबे में पहले डेंगू से लोग जूझ रहे थे तो अब वहीं एक साथ तीन अन्य बीमारियों ने अटैक कर दिया है. राज्य में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान में अबतक 10,460 केस डेंगू के आ चुके हैं. इसके अलावा मलेरिया के 1647 केस, चिकनगुनिया के 555 केस और स्क्रब टायफस के कुल 2943 केस अबतक आ चुके हैं.
1-11 अक्टूबर तक, राज्य में डेंगू के 2,273 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान दर्ज किए गए 1,236 मामलों से काफी अधिक है. निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में डेंगू के सीरियस केस सामने आए हैं. विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि बुखार आने पर समय पर डॉक्टरों से इलाज कराएं. विभाग ने जयपुर नगर निगम (जेएमसी) से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग कराने का अनुरोध किया है.
मौसमी बीमारियों के प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा कर राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये हैं. अधिक संख्या में मौसमी बीमारी के मामलों वाले जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें निरंतर निगरानी और एंटी-लार्वा उपाय, स्रोत में कमी और फॉगिंग जैसी गहन रोकथाम गतिविधियां नियमित रूप से की जाएंगी.