
बीकानेर. राजस्थान में एक बार फिर से ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया है. इस बार ट्रेन को बीकानेर में पलटाने की साजिश सामने आई है. वहां कुछ बदमाशों ने रेल पटरी की जॉइंट प्लेट खोल डाली. लेकिन वे अपने मंसूबों में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में रेलवे कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे ठीक किया. समय रहते घटना का पता चल जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया.
रेलवे के सूत्रों के अनुसार रेल पटरी के जॉइंट प्लेट खोलने का यह मामला बीकानेर में चोखूंटी ओवरब्रिज के नीचे सामने आया है. रविवार शाम को कुछ युवक पटरियों की जॉइंट प्लेट खोलने का प्रयास कर रहे थे. उसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति की उन पर नजर पड़ गई. इस पर वह चिल्लाया तो युवक वहां से भाग छूटे. बाद में उस शख्स ने रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना दी. इस पर रेलवे अधिकारी और स्टाफ तत्काल मौके पर दौड़ा.
बदमाशों ने जॉइंट प्लेट के नट खोल रखे थे
उन्होंने देखा कि बदमाशों ने जॉइंट प्लेट के नट खोल रखे थे. बाद में आनन-फानन में रेलवे की टेक्नीकल टीम वहां पहुंची और उसने क्षतिग्रस्त पटरियों को ठीक किया. रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. आरपीएफ ने मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. घटना के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
बीते दिनों अजमेर में सामने आई थी साजिश
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते दिनों अजमेर में ट्रेन को बेपटरी की साजिश सामने आई थी. वहां पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक्स रख दिए गए थे. उससे पहले डूंगरपुर और उदयपुर जिलों में भी इस तरह की साजिश सामने आ चुकी है. वहीं उदयपुर और अलवर जिले में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं भी हो चुकी है. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी ट्रेनों को बेपटरी करने की बड़ी साजिशों का हाल ही में खुलासा हो चुका है