अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

Jaisalmer News: जवान प्रेमी जोड़ा छिपकर कर रहा था प्रेमालाप, 2 मासूम बच्चों ने देख लिया, कपल ने हिला डाला शहर

जैसलमेर. जैसलमेर में पड़ोसी के पानी के टांके (टंकी) में तैरते मिले दो मासूम भाइयों के शवों के मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. दोनों बच्चों की मौत हादसा नहीं था बल्कि उनकी गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी. उनकी हत्या एक जवान प्रेमी जोड़े ने की थी. दोनों बच्चों ने प्रेमी जोड़े को गलत हरकतें करते देख लिया था. इससे प्रेमी जोड़ा डर गया. बच्चे उनके प्रेम प्रसंग का भंडाफोड़ नहीं कर दे. इसलिए दोनों ने मिलकर बच्चों का गला घोंटकर उनको मार डाला. बाद में शवों को उनके पड़ोसी पानी के टांके में फेंक दिया.

जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि रविवार को सुबह शहर कोतवाली इलाके की मगरा कच्ची बस्ती में मासूम आदिल (6) तथा हसनैन (10) शव उनके पड़ोसी की पानी की टंकी में मिले थे. ये दोनों बच्चे शनिवार को सुबह घर से लापता थे. दोनों बच्चे चेचरे भाई थे. दोनों के पिता सगे भाई हैं. बच्चों के शरीर पर चोटों के निशान थे. परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस को भी मौके हालात से यह मामला हत्या का लगा था. इस पर पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच की और आरोपियों को दबोच लिया.

आरोपियों ने पूछताछ में गुनाह कबूला
एसपी चौधरी के मुताबिक बच्चों की हत्या को अंजाम एक प्रेमी जोड़े ने दिया है. पुलिस ने प्रेमी एहसान और उसकी प्रेमिका सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों भी बबर मगरा के ही रहने वाले हैं. दोनों बच्चों के रिश्तेदार हैं. एहसान बच्चों का चाचा और सोनिया मौसी लगती है. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि प्रेम-प्रसंग के दौरान बच्चों ने उन्हें देख लिया था. उसके बाद सामाजिक दबाव के डर से उन्होंने दोनो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में बच्चों के शवों को उनके पड़ोसी के पानी के टांके में डाल दिया ताकि वो हादसा लगे.

Hemant Yadav

Related Articles

Back to top button