देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशिक्षास्वास्थ्य

Cabinet Minister List: इन चार मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं, राजनाथ, शाह, गडकरी और जयशंकर का मंत्रालय रिपीट

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह फ‍िर से रक्षा मंत्री बनाए गए हैं, जबक‍ि अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा गया है.

नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री ने एक बार फ‍िर भरोसा जताया है. उन्‍होंने फ‍िर से सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है. उनका साथ देने के ल‍िए अल्‍मोड़ा से सांसद अजय टम्‍टा और दिल्‍ली से सांसद हर्ष मल्‍होत्रा को मंत्री (MOS) बनाया गया है. विदेश मंत्रालय एक बार फ‍िर एस. जयशंकर के पास होगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निवर्तमान मंत्रिपरिषद के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है. रविवार को शपथ लेने वाले निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर शामिल है, जो प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में निरंतरता और अनुभव पर जोर को दर्शाता है.

अन्नपूर्णा देवी एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जिन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि एल. मुरुगन पिछले मंत्रिपरिषद के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद दोबारा मंत्री बनाया गया है। वह पहले से ही राज्यसभा के सदस्य

कैबिनेट मंत्रियों के नामः

क्रम संख्या नाम  मंत्रालय
1 नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
2 राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री
3 अमित शाह गृह मंत्री
4 जेपी नड्डा
5 नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्रालय
6 शिवराज सिंह चौहान
7 निर्मला सीतारमण
8 डॉ. एस जयशंकर विदेश मंत्रालय
9 मनोहर लाल खट्टर
10 एच डी कुमारस्वामी
11 पीयूष गोयल
12 धर्मेंद्र प्रधान
13 जीतन राम मांझी
14 राजीव रंजन सिंह
15 सर्वानंद सोनोवाल
16 डॉ. वीरेंद्र कुमार
17 राम मोहन नायडू
18 प्रह्लाद जोशी
19 जुएल ओराव
20 गिरिराज सिंह
21 अश्विनी वैष्णव
22 ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया
23 भूपेंद्र यादव
24 गजेंद्र सिंह शेखावत
25 अन्नपूर्णा देवी
26 किरेन रिजिजू
27 मनसुख मांडविया
28 जी किशन रेड्डी
29 चिराग पासवान
30 सी आर पाटिल

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रियों की लिस्टः

क्रम संख्या नाम मंत्रालय
1 राव इंद्रजीत सिंह
2 डॉ. जितेंद्र सिंह
3 अर्जुन राम मेघवाल
4 प्रतापराव जाधव
5 जयंत चौधरी

केंद्रीय राज्य मंत्रीः

क्रम संख्या नाम मंत्रालय
1 जितिन प्रसाद
2 श्रीपद् नाईक
3 पंकज चौधरी
4 कृष्णपाल गुर्जर
5 रामदास अठावले
6 रामनाथ ठाकुर
7 नित्यनांद राय
8 अनुप्रिया पटेल
9 वी सोमत्रा
10 पी. चंद्रशेखर
11 एस पी सिंह बघेल
12 शोभा करंदलाजे
13 कीर्ति वर्धन सिंह
14 शांतनु ठाकुर
15 सुरेश गोपी
16 डॉ. एल मुरुगन
17 अजय टम्टा सड़क परिवहन मंत्रालय
18 बंडी संजय कुमार
19 भागीरथ चौधरी
20 संजय सेठ
21 रवनीत सिंह बिट्टू
22 दुर्गा दास उइके
23 रक्षा खडसे
24 सुकांत मजूमदार
25 सावित्री ठाकुर
26 तोखन साहू
27 राजभूषण चौधरी
28 भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा
29 हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन मंत्रालय
30 नीमूबेन बमभानिया
31 मुरलीधर मोहोल
32 जॉर्ज कुरियन
33 पवित्र मार्गेरिटा
Hemant Yadav

Related Articles

Back to top button