अपराधराज्य

नाबालिग सहित पंजाब के तीन तस्करों से दस करोड़ की हेरोइन जब्त

जयपुर/श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले की गजसिंहपुर थाना पुलिस एवं बीएसएफ की जी ब्रांच ने संगराना मोड 74 आरबी नहर पुल के पास नाकाबंदी में एक स्विफ्ट कार में सवार एक नाबालिग सहित तीन तस्करों को दो किलो हेरोइन सहित पकड़ा है। यह ड्रग ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर पार पाक तस्करों से मंगवाई गई थी। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दस करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा संकल्प के तहत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए संगराना मोड 74 आरबी नहर पुल पर नाकाबन्दी की गई।

नाकाबंदी में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संगराना की तरफ से आई एक काले रंग की स्विफ्ट कार को रुकवा कर चेक किया गया। कार सवार मंजीत सिंह (20) एवं निर्मल सिंह (36) निवासी काजीकोट थाना सिटी तरनतारन पंजाब व एक नाबालिग किशोर के पास से दो किलो हेरोइन बरामद की गई। पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। जिन्होंने पूछताछ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से पाक तस्करों से संपर्क कर हेरोइन मंगवाना स्वीकार किया है।

Hemant Yadav

Related Articles

Back to top button